देहरादून। नई तैनाती पर ज्वाइनिंग का वक्त बढ़ाने की शिक्षकों की मांग को शिक्षा विभाग ने मान लिया। 26 जून को ट्रांसफर हुए सभी शिक्षक अब 10 जुलाई तक ज्वाइन कर सकेंगे। पहले हर हाल में दो जुलाई तक ज्वाइन करने के आदेश दिए गए थे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने इस फैसले की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की अंक सुधार परीक्षा भी होनी है। पांच जुलाई आवेदन करने की अंतिम तारीख है। छात्रों के हित में यह निर्णय किया गया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। दूसरी तरफ, माध्यमिक शिक्षक भी ज्वाइनिंग की अवधि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। छह और सात जुलाई को अल्मोड़ा में शिक्षक संघ का अधिवेशन है और इसमें प्रांतीय चुनाव भी होने हैं।
तबादले पर आपत्ति तो तत्काल करें अपील
तबादलों में अनियमितता के आरोपों पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी के तबादले में त्रुटि या अनियमितता है तो तत्काल प्रमाण सहित अपील करें। यदि कोई वास्तव में गलती हुई होगी तो उसे अवश्य ही सुधारा जाएगा।