गढ़वाल l उत्तराखंड की बेटियां लगातार भारतीय सेना में भर्ती होकर प्रदेश का मान बढ़ा रही है। ऐसे ही चमोली जिले की एक होनहार बेटी सोनिया राणा ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है l वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हो गई हैं। उनके लेफ्टिनेंट बनने के बाद से ही उनके परिवार में खुशी का माहौल साफ देखने को मिल रहा है। सोनिया की इस कामयाबी से पोखरी और चमोली के रहने वाले लोगों में खुशी का माहौल है। सोनिया ने दिल्ली के आरआर अस्पताल में लेफ्टिनेंट के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है और अब वे दिल्ली में अपनी सेवाएं देंगी।
आपको बता दें कि सोनिया राणा पिछले 4 सालों से भारतीय सेना के मुंबई स्थित अश्वनी अस्पताल में प्रशिक्षण ले रही थीं और प्रशिक्षण लेने के बाद उनको लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय सेना के दिल्ली स्थित आरआर अस्पताल में 3 सालों के लिए तैनात किया गया है। अब वे आने वाले 3 सालों तक दिल्ली में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं देंगी।
सोनिया राणा पोखरी ब्लॉक के निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार शिशुपाल सिंह राणा की बेटी हैं और उनका परिवार देहरादून में रहता है। उनकी मां गृहणी हैं और उनकी बहन मोनिका राणा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के तौर पर कार्य कर रही हैं। सोनिया राणा ने 2015 में केन्द्रीय विद्यालय रायपुर देहरादून से इन्टरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। उन्होने 2016 में सेना के दिल्ली स्थित आरआर हॉस्पीटल में नर्सिंग ऑफिसर का टेस्ट पास किया। इसके बाद वो मुंबई के नेवी अश्विनी हॉस्पीटल में चार सालों के लिए प्रशिक्षण लेने चली गईं। वहां उन्होंने 4 साल तक प्रशिक्षण लिया और आखिरकार उनको उनकी मेहनत का परिणाम मिला है और उन्होंने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती मिली है।