हल्द्वानी l मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत बाल विकास औऱ महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने आज लाभार्थियों को किट वितरण किये, हल्द्वानी नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की यह योजना है, क्योंकी इन योजनाओं का एक अच्छा परिणाम यह है कि उत्तराखंड में लिंगानुपात बेहद अच्छा है, इस किट को देने का उद्देश्य यही है की लक्ष्मी के पैदा होने पर उसका कैसे स्वागत किया जा सकता है, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को हम कैसे एक अच्छा रूप दे सकते हैं.
बाल विकास औऱ महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महालक्ष्मी किट के वितरित करने का मकसद यह है कि बिटिया को जन्म करने के बाद बेटी और मां को जिन जिन चीजों की जरूरत होती है राज्य सरकार उनको वह चीज उपलब्ध कराएगी और बेटियों को सक्षम बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे पाएगी।
खबर इनपुट एजेंसी से