नई दिल्ली : चाहे आप ग्रामीण इलाकों में रहते हैं या फिर शहरी इलाके में। बैंक खाता तो लगभग हर एक व्यक्ति का होता ही है। बस अंतर ये है कि किसी का सैलरी अकाउंट होता है, किसी का बचत खाता तो किसी का चालू खाता आदि। वहीं, तकनीकी रूप से आगे बढ़ती इस दुनिया में हम काफी आगे भी बढ़ चुके हैं। तभी तो पैसे जमा करने या निकालने के लिए अब बैंक नहीं जाना पड़ता। बल्कि अब तो एटीएम मशीन के जरिए ही ये काम हो जाता है। एटीएम मशीन की मदद से आप जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। पर कई बार लोगों के ये कार्ड गुम हो जाते हैं या फिर चोरी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको कुछ काम जल्द से जल्द कर लेने चाहिए। वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। तो चलिए इस बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
कार्ड चोरी होते ही ये 4 काम जरूर करवाएं:-
पहला काम
अगर आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड में से कोई भी चोरी हो जाता है, तो सबसे पहले इन्हें ब्लॉक करवाएं। आप कस्टमर केयर की मदद से या ऑनलाइन बैंकिंग से अपने कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं। बस आपको बैंक को कार्ड ब्लॉक करवाने का कारण बताना पड़ता है। ऐसा करके नुकसान की संभावन बेहद कम हो सकती है।
दूसरा काम
कार्ड चोरी होते ही अपने बैंक को इस बारे में सूचित करें। भले ही आप कार्ड ब्लॉक करवा चुके हैं, लेकिन बैंक को अलग से इस बारे में जानकारी दें और हो सके तो उस कॉल को यानी बातचीत को अपने पास संभालकर रखें। इसमें होगा ये कि अगर आपके खाते से कोई अनधिकृत लेन देन होता है, तो आपका कोई नुकसान न हो और बैंक आपकी मदद करे।
तीसरा काम
जब भी आपके साथ ऐसी कोई घटना हो, जिसमें आपके कार्ड चोरी हो जाए या आपके साथ फ्रॉड हो जाए। तो हमेशा ही अपने बाकी नेट बैंकिंग और एटीएम कार्ड के पासवर्ड बदल लें। ऐसा करना सुरक्षा के लिहाज से सही माना जात है।
चौथा काम
अब जब आप चोरी हुए कार्ड को ब्लॉक करवा चुके हैं और बैंक को इस बारे में सूचित भी कर दिया है, तो फिर आपको नया डेबिट-क्रेडिट कार्ड जारी करवा लेना चाहिए। इससे होगा ये कि आपके कोई काम नहीं अटकेंगे।