हल्द्वानी : कुमाऊं में कर्मचारी पेंशन योजना (EPF) से जुड़े 2829 पेंशनरों ने लंबे समय से जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है। ऐसे में इन लोगों की पेंशन जारी नहीं हो रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से कई बार पत्राचार किया जा चुका है। अब इनके पेंशन खातों पर बंदी की तलवार लटक रही है। तय तिथि तक प्रस्तुत न होने पर पेंशन भुगतान ऑर्डर रद करने की चेतावनी दी है।
ईपीएफओ हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार कुमाऊं में 25 हजार से ज्यादा पेंशनर हैं। पेंशनरों को अपने जीवित होने से जुड़ा प्रमाण हर साल देना होता है। लेकिन अब तक 2829 पेंशनरों ने लम्बे समय से जीवन प्रमाण नहीं दिया है। इनकी पेंशन रुकी हुई है। करीब 1510 लोगों का पांच साल और उससे ज्यादा समय से जीवन प्रमाण नहीं मिला है।
जबकि तीन से पांच साल अवधि वाले 351 और एक से तीन साल वाले 968 पेंशनर हैं। ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय ने बीते दिनों ऐसे लोगों के लिए नोटिस भेजा है। पंद्रह दिनों में हल्द्वानी क्षेत्रीय दफ्तर में भौतिक सत्यापन को पहुंचने के लिए कहा गया है।
जिन पेंशनरों ने लंबे समय से जीवन प्रमाण जमा नहीं किया है उनसे अपील है कि जल्द प्रमाण देते हुए भौतिक सत्यापन करवाएं। कार्यवाही पूरी करने के बाद ही ऐसे पेंशनरों का भुगतान शुरू होगा।
आदित्य साह, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त