आजकल ज्यादातर लोग चैटिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. कई बार ऐप का इस्तेमाल करते हुए गलती से कोई जरूरी मैसेज या चैट डिलीट हो जाती है. अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है तो इसमें परेशान न हों, ऐप में अब हटाए गए मैसेज को दोबारा के रि-स्टोर भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक काफी आसान सी ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा. जिससे आप अपने डिलीट की गई चैट को दोबारा रिस्टोर कर सकते हैं. डिलीट हुए व्हाट्सएप चैट्स को गूगल ड्राइव या डिवाइस बैकअप (Device Backup) की मदद से रिकवर किया जा सकता है। चैट को रिस्टोर करने के लिए, वॉट्सऐप यूजर्स नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
हटाए गए WhatsApp चैट को ऐसे करें रिस्टोर
इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास अपने WhatsApp अकाउंट का बैकअप ऑप्शन इनेबल होना जरूरी है. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को दिन में एक बार, हफ्ते में एक बार या महीने में एक बार बैकअप चैट करने की अनुमति देता है. अगर यूजर्स चाहें तो हर एक दिन WhatsApp पर चैट/मैसेज का बैकअप ले सकते हैं. डिलीट की गई चैट्स को रिस्टोर करने के लिए, आपको बस सुविधा को सक्षम करना होगा और बैकअप ऑप्शन का चयन करना होगा जो आपको अपने हिसाब से सही लगता है.
स्टेप 1: अपने डिवाइस पर अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें
स्टेप 2: इसके बाद, 10 अंकों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने WhatsApp अकाउंट में फिर से लॉगिन करें.
स्टेप 3: एक बार जब आप लॉग इन करते हैं, तो WhatsApp आपके चैट हिस्ट्री को Google ड्राइव से रिस्टोर करने के लिए एक पॉप अप दिखाएगा.
स्टेप 4: पुरानी चैट का बैकअप लेने के लिए ‘Restore’ ऑप्शन और ‘Next’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5: चैट का सपोर्ट करने से पहले अपने फोन को एक स्टेबल Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करें.
अगर आपकी चैट हिस्ट्री Google ड्राइव में स्टोर नहीं है, तो WhatsApp लोकल स्टोरेज से मैसेज का बैकअप लेने का ऑप्शन भी देता करता है. हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह ऑप्शन नए फोन पर काम नहीं करेगा.
WhatsApp चैट को लोकल स्टोरेज से कैसे करें रिस्टोर
स्टेप 1: अपने फ़ोन के फ़ाइल मैनेजर पर जाएं
स्टेप 2: WhatsApp फोल्डर में जाएं, जो आमतौर पर इंटरनल स्टोरेज सेक्शन में होता है.
स्टेप 3: वहां डेटाबेस का चयन करें
स्टेप 4: वहां आपको अपनी सभी चैट का बैकअप मिल जाएगा.
पुरानी चैट का बैकअप लेने के लिए, आपको WhatsApp को अनइंस्टॉल करना होगा और इसे फिर से इंस्टॉल करना होगा. फिर अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें और ‘रिकवर’ ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद, चुने गए डेटाबेस फोल्डर का चयन करें और बाद की तारीख से चैट बैकअप को रिस्टोर करने के लिए इसका नाम बदलकर msgstore.db.crypt12 कर दें. सुनिश्चित करें कि क्रिप्ट एक्सटेंशन नहीं बदलना चाहिए.
यह ध्यान देने वाली बात है कि WhatsApp अपने सर्वर पर किसी भी तरह की चैट और मैसेज को सेव नहीं करता है। यह Google ड्राइव या आपके डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज पर डेटाबेस जनरेट करता है। इन्हें बाद में गलती से डिलीट हुई चैट को रिस्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
खबर इनपुट एजेंसी से