कानपुर l छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी नमाज के लिए अलग रूम बनाए जाने की मांग उठने लगी है। कानपुर में एसपी विधायक इरफान सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से नमाज पढ़ने के लिए प्रेयर रूम की मांग की है। एसपी विधायक का कहना है कि इस पहल में किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कानपुर में सीसामऊ विधानसभा से एसपी विधायक इरफान सोलंकी ने वीडियो जारी कर विधानसभा में एक छोटे से रूम की मांग की है, जिसमें मुस्लिम विधायक नमाज पढ़ सकें।
नमाज पढ़ने के लिए होना चाहिए प्रेयर रूम
एसपी विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि मुंबई और छत्तीसगढ़ का मामला हाल में सामने आया है। मैं कानपुर में पिछले 15 साल से विधायक हूं। जब हमारी विधानसभा की कार्रवाई चलती है, जितने मुस्लिम विधायक हैं विधानसभा की कार्रवाई छोड़कर नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाते हैं। अगर विधानसभा में ही एक प्रेयर रूम हो तो बहुत अच्छा है।
‘हाउस छोड़कर नमाज पढ़ने जाना पड़ता है’
विधायक ने कहा कि हमारे यहां नमाज का टाइम फिक्स है। जैसे एक बजे की टाइमिंग है, तो एक बजे ही नमाज होगी। शाम को 5 बजे और 6 बजे वाली नमाज अपने समय से ही होगी। एक प्रेयर रूम हो, छोटा सा ही सही लेकिन होना चाहिए। हाउस में रहेंगे तो इससे कार्रवाई नहीं छूटेगी। कई बार ऐसा होता है कि किसी विधायक का प्रश्न लगा हुआ है। महत्वपूर्ण प्रश्न है और क्षेत्र का मामला है। उसी समय अजान हो गई। न तो प्रश्न छूट सकता है और न ही नमाज।
सोलंकी ने कहा कि नमाज और पूजा यह सब आस्था का विषय है। मेरा मानना है कि इंटरनैशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर भी प्रेयर रूम बनाए गए हैं ताकि लोग अपनी इबादत कर सकें और आगे बढ़ सकें। यह अच्छा काम है, विधानसभा अध्यक्ष चाहें तो इस पर विचार भी कर सकते हैं। एक कमरा बना देने से न कोई हानि होगी और न ही कोई तकलीफ होगी।
खबर इनपुट एजेंसी से