देहरादून। जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर उत्तराखंड जल भवन पर धरना दिया। उन्होंने अपनी मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी न की गईं तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
मोर्चा ने सोमवार को उत्तराखंड जल संस्थान, जल भवन पर धरना-प्रदर्शन किया। उनका यह सांकेतिक धरना दो घंटे तक चला और अपनी न्यायोजित मांग को पूरा करने के लिए सरकार से अनुरोध किया। संयुक्त मोर्चा की मांग है कि सरकार पेयजल निगम और जल संस्थान को राजकीय विभाग बनाए। इसके साथ ही यूएसडीडीए की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न पेयजल-सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखंड पेयजल निगम से करवाए जाएं। इन कार्यों का संचालन और राजस्व वसूली कार्य उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा ही करवाया जाए।
धरने में रमेश बिंजोला, विजय खाली, श्याम सिंह नेगी, संदीप मल्होत्रा, रामचंद्र सेमवाल, आनंद सिंह राजपूत, जीवानंद भट्ट, उजमा खालिद, महेश्वरी नेगी, आभा सिंह, राधा देवी, रचना नेगी, रमेश सिंह सैनी, नरेंदग पाल, याद राम सिंह, सीताराम, चिरंजी लाल आदि मौजूद रहे।