तिरुपति: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के भक्त हुंडी में नकद, सिक्के, सोना, चांदी और विदेशी मुद्राएं चढ़ाते हैं. इन चढ़ावों को श्री वराह स्वामी मंदिर के पास बने नए पराकमणि भवन में गिना और अलग किया जाता है. हर दिन, हुंडी को श्रीवारी मंदिर से इस सुविधा तक लाया जाता है, जहां नकद और सिक्कों की गिनती की जाती है, जबकि सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं को विशेष रूप से व्यवस्थित लॉकरों में सुरक्षित रखा जाता है. ये वस्तुएं महीने में एक बार तिरुपति के टीटीडी कोषागार में भेजी जाती हैं.
2024 में हुंडी आय का नया रिकॉर्ड
बता दें कि 2024 में टीटीडी ने ₹1,365 करोड़ की रिकॉर्ड हुंडी आय प्राप्त की. 2022 में हुंडी आय ₹1,291.69 करोड़ थी, जबकि 2023 में यह ₹1,391.86 करोड़ हो गई. 2024 में मंदिर में 2.55 करोड़ भक्त आए, जिनमें से 99 लाख ने अपने बाल अर्पित किए और 6.30 करोड़ लोगों को अन्नप्रसादम परोसा गया. इसके अलावा, 12.14 करोड़ लड्डू बेचे गए. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए टीटीडी ने ₹5,141.74 करोड़ का अनुमानित बजट तैयार किया है, जिसमें हुंडी आय ₹1,611 करोड़ और ब्याज आय ₹1,167 करोड़ रहने की संभावना है.
टीटीडी का बजट और प्रमुख आवंटन
टीटीडी ने 2024-25 के लिए ₹5,141.74 करोड़ का बजट बनाया है. इसमें ₹1,773 करोड़ मानव संसाधन (Human Resources) (वेतन और भत्ते) के लिए और ₹350 करोड़ इंजीनियरिंग कार्यों के लिए आवंटित किए गए हैं. हिंदू धर्म प्रचार परिषद परियोजनाओं (Hindu Dharma Prachar Parishad projects) के लिए ₹108.50 करोड़ और टीटीडी के विभिन्न संस्थानों के लिए ₹113.50 करोड़ आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही, राज्य सरकार की पहल को समर्थन देने के लिए ₹50 करोड़ का योगदान दिया गया है.
विविध आय के स्रोत
बता दें कि टीटीडी ने 2024-25 में ₹1,611 करोड़ हुंडी उपहार और ₹1,167 करोड़ ब्याज आय का अनुमान लगाया है. अन्य आय स्रोतों में कल्याणकट्टा में अर्पित सिर की पट्टियों से ₹151.50 करोड़ और कमरों व कल्याण मंडपम आवंटन से ₹147 करोड़ शामिल हैं.
सोने का बैंक में जमा
2023-24 में टीटीडी ने बैंक में 1031 किलोग्राम सोना जमा किया. अब तक टीटीडी कुल 11,329 किलोग्राम सोना बैंक में जमा कर चुका है. अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में 4000 किलोग्राम सोना बैंक में जमा किया गया है.