देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की जेई-एई (JE-AE) भर्ती में भी पेपर लीक का मुकदमा दर्ज होने से बेरोजगार युवा खुश हैं। लेकिन, पेपर रद करने को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। कुछ कह रहे हैं कि जो अभ्यर्थी कड़ी मेहनत और पारदर्शिता से पास हुए, उन्हें नियुक्ति मिलनी चाहिए। लेकिन, जो नकल से पास हुए, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाना चाहिए।
वहीं कुछ युवा पूरी भर्ती को ही रद करके दोबारा करवाने की मांग उठा रहे हैं। इसके अलावा वन दरोगा भर्ती में भी मेहनत से पास चयनितों को नियुक्ति के साथ पुलिस कांस्टेबल भर्ती की जांच की मांग भी उठाई गई।
जेई-एई भर्ती में घपले की बात हमने पटवारी भर्ती घपले के खुलासे से पहले ही कह दी थी। सबूत तक दे दिए थे। लेकिन, कोई सुनने को राजी नहीं था। इसके बाद हमने सीएम पुष्कर धामी से मिलकर सारे सबूत दिए, जिस पर जांच बैठी और मुकदमा भी दर्ज हुआ। भर्ती रद करके दोबारा करवाई जाए।
बॉबी पंवार, अध्यक्ष-उत्तराखंड बेरोजगार संगठन
हमने जेई-एई भर्ती में घपले के साथ वन दरोगा भर्ती पर भी सवाल उठाए थे। जेई-एई भर्ती में तो मुकदमा हो गया, जिसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन वन दरोगा भर्ती की भी जांच होनी चाहिए। इस भर्ती में भी पूरी धांधली की सूचना हमारे पास है। अब 14 फरवरी को होने जा रही पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा भी रद हो। घपलेबाजों को जेल भेजने के बाद भर्ती परीक्षाएं दोबारा कराई जाएं।
राम कंडवाल, अध्यक्ष-देवभूमि बेरोजगार मंच