पिथौरागढ़ : चुनाव का परिणाम आया नहीं, लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी से खींचतान शुरू हो गई है। खुद को सीएम के तौर पर देख रहे कांग्रेस नेता हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि वह या तो सीएम बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की भी प्रतिक्रिया आई, जिन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला हाईकमान लेगा। अब इस मामले को लेकर धारचूला विधायक हरीश धामी का बयान भी सामने आया है। नतीजा आने से पहले ही प्रदेश में अपनी सरकार बनने का दावा कर रही कांग्रेस के नेता हरीश धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस को हरीश रावत के नाम पर वोट दिया है। उन्होंने कहा कि वह हरीश रावत को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। यह भी जोड़ा कि उनसे सीनियर नेता उत्तराखंड में कोई नहीं है। लोगों ने हरीश रावत सरकार के काम को देखा है।
उन्होंने कहा कि हमें पूनम का चांद चाहिए। हरीश धामी बोले कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सीएम चेहरा हरीश रावत हैं और निश्चित रूप से हरीश रावत को सीएम बनाना चाहिए। युवाओं व बेरोजगारों ने हरीश रावत को समर्थन दिया है। हरीश धामी के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने भी अपनी बात कही है।
यशपाल आर्य भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को लेकर उनकी कोई व्यक्तिगत राय नहीं है। यह आलाकमान का फैसला है। जिसमें विधायक दल की राय ली जाती है। मतदान के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। जनादेश किसे मिलेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन कांग्रेस में सीएम पद को लेकर घमासान मचा है। हरीश रावत ने कहा है कि उनके पास मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने के अलावा कोई तीसरा काम नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हरीश रावत के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान का जो भी आदेश होगा, सभी लोग उसका पालन करेंगे।
खबर इनपुट एजेंसी से