नई दिल्ली l एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार आईपीएल टाइटल दिलाकर ये साबित कर दिया कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता. माही साल 2008 से ही सीएसके की कप्तानी करते आ रहे हैं, उनकी लीडरशिप में ‘येलो आर्मी’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
पिछले साल फ्लॉप थी CSK
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए पिछले साल बेहद निराशाजनक रहा था, सीएसके ने पिछले साल 14 में से महज 6 मुकाबले जीते थे और 12 अंकों के साथ वो प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर थी. ये पहला ऐसा सीजन था जब येलो आर्मी’ प्लेऑफ से बाहर थी.
धोनी ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा
एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने पिछले साल की नाकामी को भुलाकर इस सीजन लगातार शानदार प्रदर्शन किया और प्वाइंट्स टेबल में दूसरी पोजीशन हासिल की, फिर खिताब जीतकर अपने फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया.
रोहित से पीछे रह गए धोनी
एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल के सबसे कामयाबी कप्तानों में शुमार किया जाता है, लेकिन फिर वो लीडरशिप के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पीछे रह गए हैं, ‘हिटमैन’ ने अपनी कैप्टनसी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 बार चैंपियन बनाया है.
कौन कितनी बार बना आईपीएल चैंपियन?
1. मुंबई इंडियंस – 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) कप्तान रोहित शर्मा
2. चेन्नई सुपर किंग्स – 4 बार (2010, 2011, 2018 और 2021) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
3. कोलकाता नाइट राइडर्स – 2 बार (2012 और 2014) कप्तान गौतम गंभीर
4. सनराइजर्स हैदराबाद – 1 बार (2016) कप्तान डेविड वॉर्नर
5. डेक्कन चार्जर्स – 1 बार (2009) कप्तान एडम गिलक्रिस्ट
6. राजस्थान रॉयल्स – 1 बार (2008) कप्तान शेन वॉर्न
खबर इनपुट एजेंसी से