नई दिल्ली: 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है. पहले मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. इस बार का आईपीएल कई मायनों में खास है. पहले तो यह कोरोना के बाद ये लीग अपने पुराने अंदाज में नजर आएगी और दूसरी खास इसलिए है क्योंकि आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखरी सीजन होने जा रहा है. ऐसे में धोनी से सभी को उम्मींदे काफी हैं. कप्तान धोनी के हैलिकॉप्टर इस बार देखने को मिल सकता है.
अभी नहीं किया है कोई ऐलान
हालांकि अभी धोनी या फिर चेन्नई की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि धोनी ने अपना मन बना लिया है कि इस सीजन के बाद वह अपना बल्ला टांग देंगे. यह खबर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए अच्छी नहीं है क्योंकि माही के फैंस उन्हें हमेशा खेलते हुए देखना चाहते हैं.
आईपीएल का सफर रहा है शानदार
आईपीएल का सफर धोनी के लिए शानदार रहा है. साल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के वह कप्तान बने. उन्होंने अपनी कप्तानी में चार बार टीम को आईपीएल का बॉस बनाया. अगर औसत की बात करें तो 59 के औसत से उन्होंने टीम को जीत दिलाई है. और उनके करीब कोई भी कप्तान नहीं है. यानी आईपीएल के सबसे बड़े कप्तान के रूप में जाने जाते हैं.
फैंस को हैं इस बार काफी उम्मींद
अब जब धोनी का यह आखिरी आईपीएल है तो फिर फैंस भी उनसे यही उम्मीद कर रहे होंगे कि वह इसे खास बना दें. उसके लिए महेंद्र सिंह धोनी को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए ऊपर आना होगा. तभी वह अपने बल्ले से हेलीकॉप्टर शॉट निकाल पाएंगे.