नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शानदार पारी खेली. महेन्द्र सिंह धोनी ने टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य से दूर रह गई. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने 17 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़े.
इस सीजन प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं कैप्टन कूल
दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल 2023 में 41 वर्षीय महेन्द्र सिंह धोनी का बल्ला आग उगल रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान आसानी से बड़े शॉट लगा रहे हैं. अब तक आईपीएल 2023 में महेन्द्र सिंह धोनी ने 27 गेंदे खेली हैं. इन 27 गेंदों पर महेन्द्र सिंह धोनी ने 58 रन बनाए हैं. जबकि महज एक बार वह आउट हुए हैं. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी ने 2 चौके और 6 छक्के जड़े हैं. यानि, महेन्द्र सिंह धोनी ने चौके के मुकाबले तीन गुणे ज्यादा छक्के लगाए हैं. वहीं, अब तक इस सीजन कैप्टन कूल का स्ट्राइक रेट 214.81 रहा है.
रवीन्द्र जडेजा के साथ धोनी की शानदार पार्टनरशिप
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में महेन्द्र सिंह धोनी ने रवीन्द्र जडेजा के साथ शानदार पार्टनरशिप की. महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा के बीच 30 गेंदों पर 59 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लक्ष्य से 3 रन दूर रह गई. महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए, लेकिन टीम की हार को नहीं टाल पाए. वहीं, इस जीत के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. राजस्थान रॉयल्स के 6 प्वॉइंट्स हैं.