नेशनल फ्रंटियर, सीधी। रामगढ़ में चल रहे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा आयोजित एवं अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र” के संयोजन पर ग्रामोत्सव कार्यक्रम के ग्यारहवें दिन डॉक्टर अनूप मिश्रा, नगर पालिका पार्षद शीला बंसल, एडवोकेट रोहित मिश्रा, सरपंच शिवटहल कोल, रामपाल बंसल के उपस्थिति पर बंसल समाज के लोक कलाकारों द्वारा चाइल्ड हुड पब्लिक स्कूल रामगढ़ में सजनई लोक कला और बारहवें दिन युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दादू के उपस्थिति में MSPL क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच भल्लाल देव टीम वर्सेस रामगढ़ यूनियर इलेवन बीच खेला गया जिसमें भल्लाल देव टीम मैच जीत कर फाइनल पहुंच गई है।
यह कहा आगन्तुकों ने :
डॉ अनूप मिश्रा ने कहा कि लोक कलाओ को जीवित रखना और संग्रहित करना समाज कि जिम्मेवारी है। आज का युवा वर्ग अपने पारंपरिक लोक गीतों से दूर होता जा रहा है जिसका कारण है कि समाज अपने लोक कलाओं को जीवित रखने के लिए कुशल प्रयास नहीं कर पा रहा है। एडवोकेट रोहित मिश्रा ने कहा कि लोक कला और गीत समाज का आभूषण है। यह समाज दी हुई पारंपरिक धरोहर है जिसके माध्यम से इतिहासों को संक्षिप्त रूप में सुना और समझा जा सकता है। वही ग्रामोत्सव के बारहवें दिन क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे देवेन्द्र सिंह दादू ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा और खेल दोनो का अपना अलग महत्व है। खेल से स्वास्थ्य लाभ और शिक्षा से हमे ज्ञान कि प्राप्ति होती है। खेल के माध्यम से आज का युवा वर्ग अपने प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दे रहा है।
ये रहे उपस्थिति :
प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष एवं ग्रामोत्सव संयोजक अमित कुमार “स्वतंत्र”, सह संयोजक प्रवीण शुक्ल, प्रेमचन्द विश्वकर्मा, श्रीमती सीमा विश्वकर्मा, ग्रामोत्सव स्वयं सेवक सोनू विश्वकर्मा, रामलखन विश्वकर्मा, लल्लू कोल,निखिल शुक्ल, पंच दीपक शुक्ल, प्रस्फुटन समिति कोषाध्यक्ष अमनदीप गौतम, रामरहीश प्रजापति सहित कई लोग उपस्थिति रहे।