देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जिस तरह से महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज के शिष्य ने आईजी पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह महंत नरेंद्र गिरि की मौत के जिम्मेदार हैं और इसी तरह से पुलिस द्वारा नरेंद्र गिरी के शिष्य को इस मामले में फंसाया जा रहा है। उससे साफ जाहिर है कि दाल में काला है ।उन्होंने कहा की इस मामले में जिस तरह से पुलिस के बड़े अधिकारियों पर आरोप लगाए जा रहे हैं उससे पुलिस द्वारा किसी सही नतीजे पर पहुंचना बहुत मुश्किल है।
उन्होंने कहा नरेंद्र गिरी महाराज भारत के प्रतिष्ठित संतों में से एक थे।यह बड़े दुख की बात है कि उनकी संदिग्ध मृत्यु हुई है और संतों द्वारा पुलिस पर और पुलिस द्वारा संतों पर उनकी हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मौत पर ट्वीट कर श्रध्दाजःली दी है उससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी उनका बहुत सम्मान करते थे।ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तत्काल इस मामले को सीबीआई को सौंपने के आदेश जारी करें जिससे कि सीबीआई गहनता से इस मामले की विचार करें और दोषियों को सजा दिला कर महंत नरेंद्र गिरि को चाहने वाले लाखों लोगों को शांति मिले ।