क्या आपके पास भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कोई खाता है ? अगर हां, तो ये खबर आपके काम की है. एसबीआई के खाताधारकों को अक्सर बैंक की ओर से ओटीपी या किसी सर्विस की जानकारी देने के लिए मेसेज भेजे जाते हैं. लेकिन इसका फायदा फर्जीवाड़ा करने वाले लोग भी उठाते हैं. वो कई फर्जी टाइप के मैसेज ग्राहकों को भेजते हैं, जहां एक लिंक दिया जाता है. ग्राहक भूलवश या जल्दबाजी में उस पर क्लिक कर देते हैं, जो देखते ही देखते उनका अकाउंट खाली कर देता है.
हाल फिलहाल में भी कई लोगों को एसबीआई की ओर से फोन पर इसी तरह का एक मेसेज मिल रहा है. अब इसके लिए सरकारी एजेंसी PIB ने Fact Check किया है.
ग्राहकों को आया ये मैसेज
PIB Fact Check ने एसबीआई के जिस मैसेज के बारे में जानकारी दी है. उसमें कहा गया है कि एसबीआई खाताधारक आपका SBI Yono Account ब्लॉक हो गया है. कृपया आप अपना पैन कार्ड डिटेल अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें. इसी के साथ एसएमएस में एक लिंक भी दिया गया है.
PIB ने बताया फेक
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में बताया है कि ये एक फेक मैसेज है. इसमें भारतीय स्टेट बैंक की ओर दावा किया गया है कि योनो खाता ब्लॉक बैन हो गया है.
पीआईबी का कहना है कि जिस भी ईमेल या एसएमएस में आपसे बैंक डिटेल मांगी जाए, उसका जवाब ना दें. दूसरा अबर आपको इस तरह का कोई भी एसएमएस मिले तो इसकी सूचना तत्काल report.phishing@sbi.co.in पर दें. एसबीआई की ओर से अपने ग्राहकों को इस तरह का कोई मेसेज नहीं भेजा गया है. ना ही बैंक की ओर से एसएमएस या ईमेल पर ग्राहकों से बैंक खाते की जानकारी मांगी जाती है.