नई दिल्ली: हेल्दी पाचन पाचन तंत्र का होना हमारी ऑलओवर हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह न केवल हमारे भोजन को सही तरीके से पचाने में मदद करता है बल्कि शरीर को ऊर्जा देने और रोगों से बचाने में भी बड़ी भूमिका निभाता है. पाचन क्रिया की स्पीड को तेज और सुचारु बनाए रखने के लिए आप अपने सुबह के रूटीन में कुछ सरल आदतें शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं वे 5 खास काम जो आपके पाचन तंत्र को दोगुनी स्पीड से काम करने में मदद कर सकते हैं.
सुबह-सुबह गुनगुना पानी पिएं
दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करना पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभकारी होता है. यह पेट की गंदगी को बाहर निकालने और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. गुनगुना पानी पीने से पेट की मांसपेशियां सक्रिय होती हैं और पाचन प्रक्रिया तेज होती है. आप इसमें नींबू और शहद भी मिला सकते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में सहायक है.
10-15 मिनट योग और स्ट्रेचिंग करें
सुबह का समय योग और हल्की स्ट्रेचिंग के लिए सबसे अच्छा होता है. योगासन जैसे भुजंगासन, वज्रासन और प्राणायाम पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं. ये क्रियाएं पेट के आसपास के अंगों को उत्तेजित करती हैं और आंतों की गति में सुधार करती हैं. इसके नियमित अभ्यास से कब्ज की समस्या में भी राहत मिलती है.
पेट पर हल्का मसाज करें
अपने पेट पर हल्का मसाज करना पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने का एक प्राचीन तरीका है. इसे करने के लिए अपने पेट पर गोलाई में हाथ फेरें और हल्के दबाव से मसाज करें. यह पाचन रसों के स्राव को बढ़ाता है और गैस व सूजन से राहत दिलाने में मदद करता है.
फाइबर से भरपूर नाश्ता
पाचन तंत्र को सही रखने के लिए जरूरी है कि आप सुबह के नाश्ते में फाइबर से भरपूर आहार लें. ओट्स, दलिया, फल, और अंकुरित अनाज जैसे विकल्पों का सेवन करें. फाइबर पेट में भोजन को पचाने में सहायक होता है और आंतों की गति को सुधारता है. इससे आपका पेट लंबे समय तक हल्का महसूस करेगा.
पर्याप्त पानी का सेवन करें
पानी पाचन के लिए रामबाण उपाय है. सुबह भरपूर मात्रा में पानी पीना पाचन क्रिया को तेज करता है और शरीर को हाइड्रेटेड रखता है. यह पेट में मौजूद एसिड को संतुलित करता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायक होता है. ध्यान रखें कि चाय या कॉफी के बजाय सादा पानी पीना ज्यादा फायदेमंद है.