भोपाल : भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार (29 जुलाई, 2022) को भिड़ंत हो गई। इस दौरान, जिला पंचायत कार्यालय के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग के बीच हाथापाई भी हुई है। कांग्रेस का आरोप है कि नगरीय निकाय चुनाव में प्रशासन और पुलिस बीजेपी के दबाव में काम कर रहे थे।
कांग्रेस का यह भी आरोप है कि नौ वोट फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र के साथ डाले गए थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान पुलिस और प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहे थे। बता दें कि भोपाल समेत कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है, जो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए साख का सवाल बन गया है।
भोपाल में जिला पंचायत कार्यालय के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर एकत्र होकर हंगामा कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी वोट डालने के लिए लोगों से भरी सरकारी कारें ला रही है।