भोपाल. अपने बयानों के जरिए आरएसएस और बजरंग दल पर हमलावर रहने वाले दिग्विजय सिंह के सुर कुछ बदले बदले से हैं. उन्होंने कहा- प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. क्योंकि इसमें कुछ अच्छे लोग भी हैं. हां गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा.
भोपाल में मीडिया के सवालों के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा बजरंग दल को बेन नहीं किया जाएगा. बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हैं लेकिन गुंडा तत्व को छोड़ भी नहीं जाएगा. कांग्रेस सरकार में आई तो ऐसे गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
गुंडों को बख्शेंगे नहीं
दिग्विजय सिंह अपने बयानों के जरिए आरएसएस से लेकर हिंदूवादी संगठनों पर हमलावर रहते हैं. वो बजरंग दल के आईएसआई से संपर्क होने के भी कई बार आरोप लगा चुके हैं. लेकिन आज पहली बार उन्होंने नरम बयान दिया. उन्होंने कहा यदि किसी संगठन में सामाजिक तत्व गुंडा तत्व होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूरे संगठन पर रोक नहीं लगाएंगे.
दिग्विजय सिंह ने खुद को बताया सबसे बड़ा हिंदू
हिंदू और हिंदुत्व की सियासत के बीच दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि मैं हिंदू था हिंदू हूं और हिंदू रहूंगा. हिंदू धर्म का पालन करता हूं सनातन धर्म का पालन करता हूं. भाजपा के सारे नेताओं से बेहतर हिंदू हूं.
शिवराज सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार
दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हो रही एफआईआर पर कहा अभी मेरे ऊपर 10 से 12 एफआई आर दर्ज हैं और 15 हो जाएं. प्रदेश में हर जगह घोटाला और भ्रष्टाचार है. सब इंजीनियर से लेकर ऊपर तक कमीशन बना हुआ है.