नई दिल्ली। स्मार्टफोन में कई ऐसे पार्ट होते हैं जो बेहद ही जरूरी होते हैं इन पार्ट्स का रखरखाव ठीक ढंग से ना किया जाए तो यह मिनटों में खराब हो जाते हैं, ऐसा ही एक पार्ट है सिम कार्ड की ट्रे जिसे अगर सावधानी से ना इस्तेमाल किया जाए तो यह डैमेज हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको इसे सुरक्षित रखने के सबसे आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं और उन गलतियों के बारे में भी बताने जा रहे हैं जो आमतौर पर लोग करते हैं जिनकी वजह से यह डैमेज हो जाती है।
सेफ्टी पिन से ना करें ओपन
अगर आपको लगता है कि सेफ्टीपिन से भी सिम कार्ड की ट्रे को ओपन किया जा सकता है तो ऐसा गलती से भी ना करें क्योंकि स्मार्टफोन के साथ आपको जो सिम इजेक्टर पिन मिलती है उसका साइज आपके सिम कार्ड की ट्रेन के हिसाब से होता है लेकिन अगर आप इसमें कोई अन्य पिन इस्तेमाल करते हैं तो इससे काफी संभावना रहती है कि यह डैमेज हो जाए। ऐसे में आपको हमेशा सिम कार्ड की ट्रेन ओपन करने के लिए सिम इजेक्टर पिन का ही इस्तेमाल करना चाहिए और वह भी सावधानी के साथ।
ट्रे पर ना डालें दबाव
ऐसा आमतौर पर देखा जाता है कि जब आप सिम कार्ड की ट्रे को बाहर निकाल लेते हैं तो उस पर दबाव डालने की कोशिश करते हैं। हालांकि ऐसा करने से सिम कार्ड की ट्रे डैमेज हो सकती है और आपको इसे बदलवाने पड़ सकता है। अगर आप चाहते हैं कि सिम कार्ड की ट्रेन खराब ना हो तो सबसे पहले जब भी आप इसे बाहर निकाल ले तो इसे पीछे की तरफ खींच है और इस पर बीच वाले हिस्से में दबाव ना डालें इससे सिम कार्ड की ट्रे डैमेज नहीं होती है।