नई दिल्ली: ईडी मामले पर कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ-साथ कांग्रेस सड़क पर भी अपनी लड़ाई को तेज करेगी. अबकी बार पार्टी की तैयारी ईडी मुख्यालयों पर विरोध के बजाय सीधे बीजेपी से आर-पार की है. राहुल गांधी कानूनी सलाह-मशविरा के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बोस्टन, अमेरिका जा चुके हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उनकी गैर मौजूदगी में बड़े देशव्यापी प्रदर्शन का फैसला पार्टी कर चुकी है.
प्रदर्शन के अंतिम स्वरूप और 21 से 25 के बीच की तारीख का ऐलान शनिवार शाम को किया जाएगा. शनिवार को राहुल की गैर मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी के महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों को इस प्रदर्शन की जानकारी देंगे और उनको जिम्मेदारी सौंपेंगे. पार्टी ने तय किया है कि इस बार का प्रदर्शन दिल्ली कांग्रेस द्वारा बुधवार को ईडी मुख्यालय के घेराव जैसा सांकेतिक नहीं होगा, बल्कि सीधे सरकार और भाजपा के खिलाफ आर-पार की सियासी जंग जैसा जोरदार होगा.
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद पार्टी उग्र हो गई है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को भी सह-आरोपी बनाया गया है.
हम डरेंगे नहीं सीना ठोक कर लड़ेंगे- सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस पूरे मामले पर कहा कि अखबार हमारा है. इसमें सारा खर्चा और लोन कांग्रेस पार्टी ने दिया तो फिर बीजेपी और मोदी सरकार के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? इसमें ना कोई अपराध हुआ, ना एक पैसे का लेनदेन हुआ, ना किसी संपत्ति का ट्रांसफर हुआ, ना कोई संपत्ति बेची जा सकती, ना कोई संपत्ति बेची गई, ना एक रुपये की तनख्वाह ली गई, ना एक रुपया डिविडेंड लिया गया, ना एक रुपया प्रॉफिट लिया गया. तो अपराध क्या है? ये सवाल हैं, जिसका जवाब बीजेपी को देना पड़ेगा.
सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जनता की आवाज उठाते हैं. कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है. इसीलिए राजनीतिक प्रतिशोध के चलते झूठे मुकदमे और आरोप पत्र दायर किए जा रहे हैं. हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं, सीना ठोक कर लड़ेंगे.
25 अप्रैल को होगी इस मामले में सुनवाई
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में 25 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई होगी. इससे पहले 12 अप्रैल को ED ने AJL की 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया था. ये कार्यवाही दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में हुई थी.