नई दिल्ली | ज्योतिष विज्ञान में सूर्य ग्रहण को सबसे महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाओं में गिना जाता है। इस वर्ष 25 अक्टूबर 2022, मंगलवार के दिन साल का अंतिम आंशिक सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा। आज सूर्य ग्रहण दोपहर 2:29 से शाम 6:32 (Surya Grahan Time) तक रहेगा। बता दें कि सूर्य ग्रहण के दौरान कई प्रकार के कार्यों पर प्रतिबंध लग जाता है। मान्यता है कि सूतक काल के दौरान किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्य या पूजा-पाठ को प्रारंभ नहीं करना चाहिए।
सूर्य ग्रहण की अवधि में अन्न या जल भी ग्रहण नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ता है और व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इन सभी के साथ ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण के बाद के भी कुछ उपायों के बारे में बताया है। जिन्हें ध्यान में रखना व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं ग्रहण के बाद व्यक्ति को किन-किन उपायों का पालन करना चाहिए।
सूर्य ग्रहण के बाद करें यह कार्य
शास्त्रों में बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के समाप्त होने के बाद घर की साफ-सफाई अच्छी तरह से करनी चाहिए। इसके साथ ग्रहण खत्म होते ही पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। अगर ऐसा सम्भव नहीं है तो घर पर भी इस कार्य को पूरा किया जा सकता है। इस दिन दान-धर्म का विशेष महत्व है। इसलिए किसी जरूरतमंद को अन्न या धन का दान जरूर करें। साथ ही गाय को घास खिलाना ना भूलें।
ग्रहण के बाद मंदिर की साफ-सफाई भी अच्छी तरह से करें और गंगाजल से मूर्तियों को सिक्त कर दें। सूर्य ग्रहण के बाद तुलसी व शमी के पौधे पर भी गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध कर दें। इस दिन मंदिर में झाड़ू का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखती हैं।