गर्मी के मौसम में लोग खुद को लू से बचाने के लिए क्या कुछ नहीं करते है.कभी आम लगाना, या कभी प्याज खाना , खुद को हाइड्रेट रखने के लिए भी कई तरह के फलों का सेवन भी करते है .ऐसे में कच्चा प्याज खाना कितना फायदेमंद हो सकता है , इसके सेवन से शरीर लू से बचता है साथ ही ये खाने में स्वाद भी बढ़ता है लेकिन क्या आप जानते है की गर्मियो में ज्यादा कच्चा प्याज खाना कितना हानिकारक हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे की गर्मियों में ज्यादा कच्चा प्याज खाने से आपकी सेहत कोक्या नुकसान हो सकते हैं. चलिए जानते हैं.
कच्चा प्याज खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान
इंटेस्टाइन
गर्मियों में अधिक मात्रा में कच्चा प्याज खाने से आपकी इंटेस्टाइन में नुकसान हो सकता है. जी हां कच्चा प्याज आपके बॉडी में सालमोनेला नाम की बैक्टीरिया की समस्या को उत्पन्न कर देता है . जो की आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए हमें कम मात्रा में कच्चे प्याज का सेवन करना चाहिए.
एसिडिटी
कच्चे प्याज में ग्लूकोज (glucose) की मात्रा और फ्रक्टोज बहुत अधिक मात्रा में होती है ऐसे में ये एसिडिटी की समस्या खड़ी कर सकता है. साथ ही अधिक मात्रा में ग्लूकोज और फ्रकटोज होने के कारण बॉडी में शुगर लेवल भी बढ़ जाता है. ऐसे में खाना खाने के साथ कच्चा प्याज खाने से उसे पचाने में दिक्कत होती है. इसलिए अगर आप जरूरत से ज्यादा कच्चे प्याज का सेवन करते हैं. तो यह आपके लिए नुकसादायक हो सकता है
कांस्टीपेशन की समस्या
अधिक मात्रा में प्याज खाने से पेट में दर्द और कांस्टीपेशन यानी कब्ज की बीमारी हो सकती है , ऐसे में हमें इसका अधिक मात्रा में सेवन को करना अवॉइड(avoid) करना चाहिए , आपकी जानकारी के लिए बता दें की अधिक मात्रा में फाइबर खाने से पेट दर्द और कब्ज जैसे समस्या होती है. इसलिए कच्चे प्याज का सेवन सीमित मात्रा मे ही करें.