नई दिल्ली: अगर आप भी अपने पास कैश नहीं रखते हैं, डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं… दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक UPI इस्तेमाल करने वालो के लिए एक बड़ा ऐलान किया हैं.. जिसमें UPI के साथ पेमेंट के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने एक नया फीचर पेश किया है।
जिसके जरिए आपके रिश्तेदार या दोस्त भी आपकी UPI आईडी के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI के इस फीचर नाम यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट है। इस फीचर की मदद से वे किसी दूसरे यूजर को अपने अकाउंट से जोड़ सकेंगे, जो उनके स्थान पर UPI पेमेंट करेगा। आसान भाषा में कहें तो एक खाते का इस्तेमाल पांच मोबाइल फोन किया जा सकेगा. यानि अब एक UPI परिवार के 5 लोग इस्तेमाल करेंगे…
बता दें कि फुल डेलीगेशन के तहत प्राइमरी यूजर अपने सभी सेकेंडरी यूजर्स को एक लिमिट तक ट्रांजैक्शन करने की परमिशन देता है। UPI सर्किल में लिमिट एक दिन में 5000 और एक महीने में अधिकतम 15000 लेनदेन संभव हैं.