नई दिल्ली : आप यदि स्मार्टफोन अपने बच्चों के हाथ में देते हैं तो कुछ सेटिंग्स को ऑन कर दें. जानिए क्या है ये सेटिंग.
ऑटो टाइप की सुविधा
स्मार्टफोन के लगभग हर कीबोर्ड में ऑटो टाइप की सुविधा होती है. कई बार फोन से मैसेज भेजते वक्त कुछ ऑफेंसिव वर्ड भी कीबोर्ड दिखाने लगता है.
ऑफेंसिव शब्द के लिए सेटिंग
खासकर बच्चे जब दूसरे के स्मार्टफोन से मैसेज भेजते हैं तो जाने-अनजाने में उन्हें ऑफेंसिव शब्दों के बारे में पता चल जाता है. इससे बचने के लिए आप एक सेटिंग को जरूर ऑन कर दें. इससे बच्चे के सामने ऐसे ऑफेंसिव शब्द नहीं आएंगे.
Additional Settings का ऑप्शन
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो Additional Settings का ऑप्शन नजर आएगा.
सेटिंग में इस ऑप्शन पर करें क्लिक
Additional Settings के अंदर Keyboard and input Method पर क्लिक करें. इसके बाद Manage Keyboard ऑप्शन पर क्लिक करें.
G Board पर करें टैप
Manage Keyboard के अंदर G Board पर टैप करें. इसके बाद Text Correction ऑप्शन के अंदर जाएं.
Block Offensive Words का ऑप्शन
आपके सामने Block Offensive Words का ऑप्शन नजर आएगा. उसके सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर दें. इसके बाद कोई भी ऑफेंसिव शब्द नजर नहीं आएगा