नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई ऐसे बड़े फैसले लिए हैं जिसने वैश्विक व्यापार जगत को हिला कर रख दिया. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उनके द्वारा लिए गए फैसलों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ देखने को मिला है. पिछले लंबे समय से शेयर मार्केट गोते लगाता हुआ नजर आ रहा है जिससे निवेशकों के भी लाखों-करोड़ों रुपए ‘स्वाहा’हो गए. चलिए आज आपको डोनाल्ड ट्रंप के उन 5 सबसे प्रभावशाली फैसलों के बारे में बताते हैं जिन्होंने कारोबार पर भी गहरा प्रभाव डाला है.
ट्रेड टैरिफ
ट्रेड पॉलिसी के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप के इस फैसले का असर हर उस कंपनी के कारोबार पर असरपड़ा है जो इस सेक्टर से जुड़ी हुई हैं.
ट्रंप ने राष्ट्रपति पद मिलने के बाद देशों पर मोटा टैरिफ लगाने की धमकी दी है, भारत और अमेरिका का व्यापारिक रिश्ता तो पुराना है लेकिन ट्रंप के इस फैसले से निर्यात ही नहीं भारतीय कंपनियों को भी जोरदार झटका लग सकता है.
BRICS देशों पर 100 फीसदी टैरिफ
बिक्रस में भारत, चीन, ब्राजील, इथियोपिया और ईरान समेत अन्य देश शामिल हैं, ये सभी देश कारोबार करने के लिए डॉलर को बायपास कर नई करेंसी को शुरू करने चाहते हैं. ट्रंप को ब्रिक्स देशों की ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई जिस वजह से उन्होंने कहा कि जो भी देश नई करेंसी की बात करेगा उस देश पर 100 से 150 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा.
रेसिप्रोकल टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है जिसका असर दिखने लगा है और ट्रंप का ये फैसला कई देशों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. आसान भाषा में अगर समझें तो रेसिप्रोकल टैरिफ का अर्थ यह है कि दूसरे देशों पर भी उतना आयात शुल्क लगाना जितना बाकी देश अमेरिकी निर्यात पर लगा रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो इससे भारत के कई सेक्टर पर प्रभाव पड़ेगा जिस वजह से कंपनियों के कारोबार पर भी असर पड़ सकता है.
पनामा नहर
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर का नियंत्रण अमेरिका को वापस देने की मांग उठाई और इसे लेकर ट्रंप ने पड़ोसी देशों पर दबाव बढ़ाना भी शुरू कर दिया था. ट्रंप ने बताया था कि चीन ही पनामा नहर को नियंत्रण कर रहा है जबकि ये अधिकार चीन को नहीं दिया गया था. ऐसे में ट्रंप किस तरह से शांत बैठ सकते हैं, ट्रंप का अमेरिका को वापस पनामा नहर का नियंत्रण देने की धमकी दी जिसकाअसर दिखा. बता दें कि अब बिना किसी शुल्क के अमेरिकी सरकारी जहाज पनामा नहर से गुजरेंगे.
मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से सप्लाई हो रहे ड्रग्स को रोकने के लिए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. आज से ठीक तीन दिन बाद यानी 4 मार्च से कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ प्लान लागू हो जाएगा, अब अमेरिका इन देशों से आने वाली चीजों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. याद दिला दें कि 4 फरवरी को दोनों ही देशों पर 1 महीने के लिए टैक्स पर रोक लगा दी थी. ट्रंप ने कहा था कि अगर ड्रग्स की सप्लाई नहीं रुकी तो टैक्स लगाया जाएगा.
शेयर मार्केट पर असर
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए गए फैसलों से भारतीय रुपया कमजोर हुआ जिस वजह से विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से पैसा खींचना शुरू किया. यही वजह है कि पिछले लंबे समय से शेयर मार्केट धराशायी हो रहा है. बाजार में गिरावट को देखने के बाद Dalal Street अब द ‘लाल’स्ट्रीट बन चुका है.