नई दिल्ली l पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 14 जनवरी दिन शुक्रवार को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में लगभग एक माह के लिए आते हैं. इस बार सूर्य का मकर राशि में गोचर दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर होगा. संक्रांति पर स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन किए गए दान का कई गुना फल प्राप्त होता है. आइये जानते हैं कि इस दिन कौनसी वस्तुओं का दान करना शुभ माना गया है.
इन चीजों का करें दान
1. तिल – मकर संक्रांति पर तिल का दान करना शुभ माना जाता है. तिल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
2 खिचड़ी- मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाना जितना शुभ है, उतना ही शुभ इसका दान करना भी माना जाता है.
3. गुड़- इस दिन गुड़ का दान करना भी शुभ होता है. गुड़ का दान करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है.
4. तेल- इस दिन तेल दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से शनि देव का आर्शीवाद मिलता है.
5. अनाज- मकर संक्रांति के दिन पांच तरह के अनाज दान करने से हर तरह की मनोकामना पूरी होती है.
6. घी- इस दिन घी का दान करने से करियर में सफलता मिलती है.
7. रेवड़ी – मकर संक्रांति के दिन रेवड़ी का भी दान करना भी शुभ माना जाता है.
8. नमक – इस दिन नमक का नया पैकेट लेकर दान करें. इससे शुक्र मजबूत होता है.
9. कंबल – इस दिन कंबल का दान करना शुभ होता है. इससे राहु और शनि शांत होते हैं.
10. चारा – इस दिन गाय को हरा चारा खिलाना शुभ होता है.
11. नए वस्त्र – इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को नए वस्त्र दान करने चाहिए.
खबर इनपुट एजेंसी से