सुनील कुमार की रिपोर्ट
उत्तरकाशी l कोरोना महामारी से भारत में रहने वाले अनेक लोगों ने अनेक तरह की चीजें सीखी है। जहां कुछ लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी शुरू की, तो वही मास्क और सेनेटाइसर जैसी कोविड-19 से रोकथाम करने वाली वस्तुएं भी व्यापारियों द्वारा दाम बढ़ाकर रातो-रात अमीर बनने के ख्वाब को कई लोगों द्वारा पूरा किया। किंतु वही जगत गुरु के ख्वाब को सजाये भारत देश मे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी देश के इस पहचान को संजोकर रखने का काम कर रहे है। मेहनत की कमाई कर दान करने का जज्बा भी रखने वाले लोग इस महामारी के दौरान देखे गये।
एक ऐसा ही नौजवान उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में रहने वाले अमित जुबली ने भटवाड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की उचित व्यवस्था से वंचित देखकर इस अस्पताल को पानी का डिस्पेंसर दान किया। जो गर्म व ठंडा दोनों प्रकार का मिनरल वाटर मर्जी, तीमारदारों, व अस्पताल के कर्मिको के लिए इस महामारी के दौरान वरदान साबित होगा। कुमाल्टी ग्राम के रहने वाले अमित जुबली यूं तो मुंबई में इंडिया लीडिंग फैशन डिजाइनर एंड फ्रीलॉन्सीग ऑल इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी में काम करते हैं। जहां से धन अर्जित कर अमित अपने परिवार का पालन पोषण कर समाज के लिए भी उसका कुछ अंश लगातार दान करते हुए आ रहे हैं।
पिछले वर्ष उन्होंने बड़कोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वेंटिलेटर दान किया। अमित जुबली मुंबई के कई नामी हस्थियों के साथ काम कर चुके है। लेकिन उन्हें पहाड़ की पीड़ा अक्सर चिंतन करने पर मजबूर कर देती है। जिसके चलते हैं उन्होंने कुमाल्टी में रहने का निश्चय किया है। वही अमित जुबली ने बताया कि, अपनी यथाशक्ति के अनुसार समाज के लिए कुछ करना चाहता हूँ। पहाड़ के हर युवा को सेना में भर्ती होने का संकल्प करना होगा। जिसे पहाड़ का युवा देश सेवा कर जवानी में ही सेवा के बाद अपने घर को लौट आता है तो वह उस समय भी घर पर रहकर अपने आसपास के माहौल को भी सुव्यवस्थित कर पहाड़ के पिछड़ेपन को दूर करसकेगा। वही पहाड़ में अनेक तरह के आभाव देखें जाते हैं। महानगरों की अपेक्षा पहाड़ आज भी राजनीतिक शिकार है। इसको दूर करने के लिए हर युवा को कदम से कदम मिलाकर इस पिछड़ेपन के कलंक को दूर करना नितांत आवश्यक है। अमित सिंह जुबली पिछलें एक महीने से अपने गाव कुमाल्टी में ही है जहां वो लोगों को अपने जीवन के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे है। वही गावँ व आसपास के लोगो अपने बीच अमित को देख काफी प्रभावित देखे जारहे है।
अमित द्वारा दान किया गर्म पानी का डिस्पेंसर मशीन को डॉक्टर इंचार्ज डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ नवीन शर्मा और डॉ प्रीति खुड्डी को सौंप दिया गया है।