नई दिल्ली l आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सभी सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में कई कार्यों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। वहीं अगर सरकार द्वारा पेश की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तो आधार को अनिवार्य किया हुआ है। आधार कार्ड में जब फोटो क्लिक होती है तो वहां पर कुछ खास कैमरा नहीं होता है और न ही बैकग्राउंड ऐसा होता है कि फोटो कुछ खास लगे। बहुत से लोगों की इस दौरान काफी खराब फोटो भी आधार में आ जाती है।
अगर आप अपने आधार में खराब आई फोटो को चेंज करवाना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको आधार कार्ड में अच्छी फोटो लगवाने का आसान तरीका बता रहे हैं। UIDAI आधार कार्ड में फोटो बदलवाने या उसमें किसी प्रकार के बदलाव के लिए ऑफलाइन सर्विस ही देता है। फोटो में बदलाव के लिए प्रत्येक को नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। इसके अलावा पोस्ट के जरिए आवेदन किया जा सकता है:
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर Get AADHAAR सेक्शन में जाना होगा।
- यहां से आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म डाउनलोड करना है। उसके बाद फॉर्म भर कर आधार सर्विस सेंटर पर जाकर जमा करना है।
- सेंटर पर यूजर के फिंगरप्रिंट्स, रेटीना स्कैन और फोटोग्राफ को फिर से कैप्चर किया जाता है।
- जो भी जानकारी आपको अपडेट करवानी है तो उसके लिए 50 रुपये चार्ज लगता है।
- जब आपका फोटो अपडेट का आवदेन स्वीकार हो जाएगा तो यूजर को एक URN मिलेगा।
- आप इस नंबर के जरिए ट्रैक कर सकते हैं कि आपका आवेदन किस स्टेज पर है।
- जानकारी अपडेट होने के 90 दिनों के बाद नई पिक्चर के साथ नया आधार कार्ड 3 महीने में मिल जाएगा।
अगर आप आधार सेंटर नहीं जाना चाहते हैं तो आप UIDAI के रीजनल ऑफिस में पत्र लिखकर सुधार के लिए कह सकते हैं:
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां से आधार कार्ड अपडेट करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करना है। फिर फॉर्म में सभी जानकारी भरनी हैं।
- फॉर्म भरने के बाद UIDAI के रीजनल ऑफिस के नाम पर आधार कार्ड अपडेट के लिए पत्र लिखा है और फिर सेल्फ अटेस्टेड
- तस्वीर अटैच करनी है और फिर उसे पोस्ट करना है।
- यह होने के दो सप्ताह के भीतर आपको नए फोटो के साथ आधार कार्ड मिल जाएगा।
- एटीएम वाला आधार कार्ड: UIDAI ने लोगों के लिए आधार को सिर्फ 50 रुपये में उपलब्ध करवाना भी शुरू किया है और यह
- एक एटीएम जैसा दिखने वाला कार्ड है। लोगों को लगता है कि एटीएम जैसा दिखने वाला यह कार्ड महंगा होगा, लेकिन यह महंगा नहीं है। आम लोगों की पकड़ में रहने के लिए इसको कम दामों में रखा गया है। पीवीसी वाला यह आधार कार्ड कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है। काफी सुविधाजनक होने के साथ-साथ यह जल्द खराब नहीं होगा।
अब जब यह पीवीसी का बना है तो जाहिर सी बात है कि आसानी से खराब नहीं होगा और लंबे समय तक चलता रहेगा। लाइसेंस और पैन कार्ड की तर्ज पर इसे भी आकर्षक दिखने के लिए इस प्रकार का बनाया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें होलोग्राम, घोस्ट इमेज, माइक्रोटेक्स्ट और गिलोच पैटर्न दिया गया है। इस पीवीसी कार्ड पर नागरिकों की सारी जानकारी होती है।