नई दिल्ली: स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी नौकरी हासिल करने तक, जिंदगी में हर लेवल पर कई तरह की परीक्षाएं पास करनी होती हैं. कुछ स्टूडेंट्स काफी मेहनत और अच्छी तैयारी करने के बावजूद परीक्षा में बार-बार फेल हो जाते हैं. उन्हें अपनी गलतियों का अंदाजा नहीं होता है और इसीलिए वह खुद में कोई सुधार भी नहीं कर पाते हैं. हालांकि, किसी भी परीक्षा से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो उसमें सफल हुआ जा सकता है.
आप स्कूल एग्जाम की तैयारी कर रहे हों, किसी एंट्रेंस एग्जाम की या प्रतियोगी परीक्षा की, उसमें सफल होने के लिए अपनी तैयारी को रिव्यू करते रहना बहुत जरूरी है. आपको न सिर्फ अपनी गलतियां पता होनी चाहिए, बल्कि उन्हें सुधारने के लिए तैयार भी रहना चाहिए. इससे किसी भी परीक्षा में आप न सिर्फ पास हो जाएंगे, बल्कि अच्छे नंबर हासिल करने में भी मदद मिलेगी. जानिए 10 ऐसी गलतियां, जिन्हें परीक्षा से ठीक पहले हर हाल में अवॉइड करना चाहिए.
परीक्षा से पहले न करें ये गलतियां
1. ज्यादा स्ट्रेस लेना: तनाव आपकी एकाग्रता और याददाश्त को प्रभावित कर सकता है. इसलिए स्ट्रेस को कम करने के लिए योग, ध्यान आदि करें.
2. अनियमित अध्ययन: परीक्षा से पहले पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बनाएं और हर दिन उसे फॉलो जरूर करें. इसमें रिवीजन के लिए समय निकालें.
3. नई किताबें पढ़ना: परीक्षा से पहले नई किताबों, सोर्स या नए नोट्स से पढ़ाई करने से बचना चाहिए. इससे तनाव हो सकता है.
4. परीक्षा केंद्र की जानकारी न होना: परीक्षा केंद्र का नाम और एड्रेस पता कर लें. वहां पहुंचने के लिए समय पर निकलें. आप चाहें तो 1-2 दिन पहले जाकर रास्ता भी चेक कर सकते हैं.
5. स्टेशनरी और डॉक्यूमेंट्स न चेक करना: परीक्षा के दिन जिस भी चीज की जरूरत हो (जैसे पेन, पेंसिल, स्टेशनरी, आईडी कार्ड आदि), उसे चेक कर लें.
6. नींद नहीं लेना: परीक्षा से पहले अच्छी नींद लें. इससे माइंड फ्रेश और एकाग्र रहता है. चीजों को रिकॉल करना आसान हो जाता है.
7. अच्छी डाइट नहीं लेना: परीक्षा से पहले हेल्दी डाइट लें. बाहर का खाना न खाएं. साथ ही भारी या मसालेदार चीजें खाने से बचें.
8. टाइम मैनेजमेंट में लापरवाही: परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें और हर सवाल के लिए समय निर्धारित करें.
9. निगेटिव विचार: परीक्षा से पहले नकारात्मक विचारों से बचें और आत्मविश्वास बनाए रखें. रिजल्ट और अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहें.
10. आवश्यक दस्तावेजों की कमी: परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेजों जैसे एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड आदि की जांच करें.