नई दिल्ली: जिस घर में स्कूल जाने वाले बच्चे होते हैं उस घर में कॉपी-किताबों का स्टॉक जमा होना लाजमी है। हर साल क्लास प्रमोट होते ही बच्चों के लिए नई कॉपी-किताबें खरीदी जाती हैं और पिछली क्लास की कॉपी-किताब यूजलेस हो जाती हैं, जिन्हें बाद में कबाड़ के भाव बेच दिया जाता है। लेकिन कैसा हो अगर हम इन्हीं पुरानी कॉपी-किताबों से अपने लिए बड़े काम की चीजें तैयार कर लें। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी पुरानी कॉपी-किताबों का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉपी के पन्नो से बनाएं पौधों के लिए खाद
कॉपी के पन्नों से आप अपने पौधों के लिए ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉपी के पन्नों के साथ, घर के बचे बासी खाने, इस्तेमाल की हुई चायपत्ती और थोड़े नमक की जरूरत पड़ेगी। खाद तैयार करने के लिए सबसे पहले कॉपी के पन्नों को किसी बर्तन में जलाकर उनकी राख तैयार करें। इस राख में बचा हुआ खाना और चायपत्ती डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें ऊपर से नमक डालकर अच्छे से ढककर रख दें। 2-3 दिन के बाद ऑर्गेनिक खाद बनकर तैयार हो जाएगी। इसे पौधों पर डालकर आप पौधों की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं।
पौधों के लिए बनाएं कीटनाशक
पौधों को कीड़ों-मकोड़ों से बचाने के लिए हम बाजार से कीटनाशक केमिकल खरीदते हैं। लेकिन पुरानी कॉपी-किताब की मदद से आप घर पर ही पौधों के लिए ऑर्गेनिक कीटनाशक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कॉपी किताब के पन्नों की जरूरत पड़ेगी। कीटनाशक तैयार करने के लिए किसी बड़े बर्तन में कॉपी-किताब के पन्नों को रखकर जला दें। जब ये पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो जाएं तो इस राख को पौधों के ऊपर छिड़क दें। इससे पौधों पर लगे कीड़े मर जाएंगे साथ ही पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होगी।
पुरानी कॉपी-किताबों से तैयार करें बुक हाउस
पुरानी कॉपी-किताबों की मदद से खूबसूरत बुक हाउस तैयार कर के इसे घर की डेकोरेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप बुक हाउस को ड्राइंग रूम के साथ-साथ, बच्चों के स्टडी टेबल पर भी सजा सकते हैं। बुक हाउस तैयार करने के लिए छोटी-बड़ी, मोटी- पतली, अलग-अलग साइज की किताबों की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले अलग-अलग शेप और साइज की किताबों को बिल्डिंग का आकार देते हुए आपस में चिपकाएं। बुक के कवर की मदद से, बिल्डिंग की छत और अन्य बाहरी हिस्से बनाएं। बिल्डिंग के अकॉर्डिंग ही इसे कलर करें। इस तरह से आपका खूबसूरत बुक हाउस बनकर तैयार हो जाएगा।
फोटो फ्रेम की तरह करें इस्तेमाल
पुरानी किताबों के कवर का इस्तेमाल कर के आप खूबसूरत फोटो फ्रेम तैयार कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए बस आपको पुरानी किताबों के कवर के फ्रंट पार्ट को फोटो फ्रेम के शेप में कट करना है। अब इसमें आप अपनी कोई भी खूबसूरत तस्वीर लगाकर, दीवार पर सजा सकते हैं या इसे टेबल पर स्टैंड में लगाकर रख सकते हैं। आप चाहें तो फ्रेम पर अलग से डिजाइन भी बना सकते हैं।