अक्सर ऐसा होता है जब डेटा खत्म हो जाता है और हम WhatsApp जैसी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. हालांकि, मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए प्रॉक्सी सपोर्ट जारी की है. इसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे. नई सपोर्ट के साथ यूजर्स दुनिया भर के वॉलंटियर्स और संगठनों द्वारा स्थापित सर्वर्स का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप चला पाएंगे. इंटरनेट ना होने की स्थिति में यूजर्स बगैर किसी रोकटोक के भी आपस में बातचीत कर पाएंगे.
प्रॉक्सी सपोर्ट का ऐलान करते हुए वॉट्सऐप ने कहा, “हमें इस बात का ध्यान है कि जिस तरह हमने पर्सनल मैसेज या कॉल के जरिए 2023 की शुरुआत का जश्न मनाया है, ऐसे कई लोग है जो इंटरनेट बंद होने के कारण अपने प्रियजनों तक नहीं पहुंच पाएं. इनकी मदद करने के लिए आज हम पूरी दुनिया में वॉट्सऐप यूजर्स के लिए प्रॉक्सी सपोर्ट शुरू कर रहे हैं.” वॉट्सऐप की नई सर्विस से निश्चित तौर पर ऐसे यूजर्स को फायदा मिलेगा जहां इंटरनेट ब्लॉक किया गया है या किसी और कारण से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
मिलेगी तगड़ी प्राइवेसी और सिक्योरिटी
वॉट्सऐप ने आगे कहा कि इस सपोर्ट मतलब है कि अगर इंटरनेट कनेक्शन ब्लॉक या रुक जाता है तो हम वॉट्सऐप तक पहुंच बनाए रखने के लिए लोगों के हाथ में शक्ति डाल रहे हैं. कंपनी का कहना है कि प्रॉक्सी के जरिए जुड़ने पर हाई लेवल की प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप आमतौर पर यूजर्स को प्रदान करता है. कंपनी ने आगे बताया कि यूजर्स के पर्सनल मैसेज अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रहेंगे.
WhatsApp Proxy ढूंढने का तरीका
वॉट्सऐप के FAQ पेज के अनुसार, जिन यूजर्स के पास इंटरनेट कनेक्शन है, वे सोशल मीडिया या सर्च इंजन के जरिए प्रॉक्सी बनाने वाले ट्रस्टेड सोर्स की खोज कर सकते हैं. प्रॉक्सी मिलने के बाद कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. आगे बढ़ने से पहले देख लें कि आप वॉट्सएप का लेटेस्ट वर्जन चला रहे हैं.
एंड्रायड पर ऐसे करें
- वॉट्सऐप खोलें और चैट्स टैब पर जाएं
- मोर ऑप्शन पर टैप करें और फिर सेटिंग पर टैप करें
- स्टोरेज एंड डेटा पर टैप करने के बाद प्रॉक्सी पर टैप करें
- यूज प्रॉक्सी पर टैप करें
- सेट प्रॉक्सी पर टैप करें और प्रॉक्सी एड्रैस दर्ज करें
- सेव टैप करें. अगर आपका कनेक्शन सफल होता है, तो एक चेक मार्क दिखाई देगा.
आईफोन पर ऐसे करें
- वॉट्सऐप सेटिंग में जाएं
- स्टोरेज एंड डेटा पर टैप करने के बाद प्रॉक्सी पर टैप करें
- यूज प्रॉक्सी पर टैप करें
- प्रॉक्सी एड्रेस दर्ज करें और कनेक्ट करने के लिए सेव पर टैप करें
- कनेक्शन सफल होने पर चेक मार्क दिखाएगा