नई दिल्ली: भारत में किसी भी काम के लिए आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है। बैंकिंग का काम हो या कोई सरकारी काम हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। हालांकि, अगर आपका आधार कही गुम हो जाए या ऑनलाइन आपकी जानकारी लीक हो जाए तो आपको उसे तुरंत लॉक करना चाहिए क्योंकि साइबर अपराधी आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी के साथ आधार कार्ड की गवर्निंग बॉडी UIDAI ने इस तरह की धोखाधड़ी से बचाने के लिए आधार कार्ड होल्डर के लिए आधार को लॉक करने की सुविधा प्रदान की है। इसके इस्तेमाल से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं।
साइबर ठगों से बचने के लिए घर बैठे करें लॉक
अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो जाता है तो आप साइबर अपराधियों की धोखाधड़ी से बच सकते हैं। इस जरिए आप बायोमेट्रिक, डेमोग्राफिक और ओटीपी, यूडीआई टोकन और वीआई़़डी सहित किसी भी प्रकार के ऑथेंटिकेशन के लिए अपने आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने से रोकते हैं। हालांकि, अगर आपका आधार कार्ड मिल जाता है या आप नया आधार बनवा लेते हैं तो आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए वीआई़डी का उपयोग कर अपने यूडीआई को अनलॉक कर सकते हैं।
इस तरह करें अपने आधार कार्ड को लॉक
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करें
- इसके बाद माई आधार के बटन पर क्लिक कीजिए
- यहां पर आपको आधार सर्विसेज में आधार लॉक और अनलॉक ऑप्शन मिलता है
- इसके बाद आप अपने आधार को लॉक करने के लिए लॉक यूआईडी पर क्लिक करें
- यहां पर नाम और आधार नंबर जैसी मांगी गई डिटेल डालें
- इतना करने के बाद सेंड ओटीपी के बटन को दबाएं
- इसके बाद आपके रिजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें
- अब आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।