हल्द्वानी। खाद्य आपूर्ति विभाग नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी प्रणाली लागू करने की तैयार कर रहा है। इससे पहाड़ों की सस्ता गल्ला दुकानों तक खाद्य गोदामों से सीधे राशन कोटा पहुंचाया जाएगा। जनपद के 6 गोदामों को योजना से जोड़ने के लिए विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। आगामी 27 दिसंबर को निविदा खोली जानी प्रस्तावित है। इसका उद्देश्य समय से खाद्यान्न दुकानों तक पहुंचाकर वितरण शुरू करवाना है।
सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना अभी नैनीताल जिले के हल्द्वानी और रामनगर क्षेत्र में ही लागू की गई है। संबंधित क्षेत्रों की 391 सस्ता गल्ला दुकानों तक सीधा खाद्य गोदाम से ही राशन पहुंचाया जा रहा है। इसमें विक्रेता को खाद्यान्न उठाने से राहत मिल जाती है, लेकिन जिले में कुल 8 गोदाम हैं और इनसे 664 सस्ता गल्ला दुकानें जुड़ी हुईं हैं। इनमें से 273 दुकानें पहाड़ी क्षेत्र के 6 राशन गोदामों से जुड़ी हुई हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में विक्रेताओं को गोदाम से दुकान तक राशन ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस हिसाब से भुगतान
अफसरों के अनुसार ठेकेदार को 5 किलोमीटर दायरे में राशन पहुंचाने के लिए 42 रुपये प्रति कुंतल और 20 किलोमीटर तक के लिए 84 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है।