Aadhaar- 12 अंकों वाला एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है जिसे देश के नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। UIDAI (Unique Identification Authority of India) इस आधार डेटाबेस के लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत है। इस डेटाबेस में बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक डेटा स्टोर होता है। आधार कार्ड के लिए एनरोल कराने के बाद यूजर चाहें तो UIDAI की वेबसाइट से e-Aadhaar (आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन) को डाउनलोड कर उसे प्रिंट करा सकते हैं।
E-Aadhaar card को डाउनलोड करने के दो तरीके हैं। पहला- एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल करके और दूसरा- आधार नंबर का इस्तेमाल करके। जानिए इन दोनों तरीकों से आधार डाउनलोड करने का तरीका:
Enrollment Number का इस्तेमाल करके
नागरिक 28 डिजिटल वाले एनरोलमेंट नंबर, पूरा नाम और पिन कोड डालकर अपना e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरीके में यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है। यूजर चाहें तो OTP की जगह TOPTP का इस्तेमाल कर सकते हैं। TOTP को mAadhaar मोबाइल ऐप के जरिए जेनरेट किया जा सकता है।
Aadhaar Number का इस्तेमाल करके
आप चाहें तो e-Aadhaar डाउनलोड करने के लिए 12 अंकों वाले आधार नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार के अलावा आपको अपना पूरा नाम और पिन कोड एंटर करना होगा। इस प्रक्रिया में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आता है। आप चाहें तो OTP की जगह TOTP का इस्तेमाल कर e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं। TOTP को mAadhaar मोबाइल ऐप के जरिए जेनरेट किया जा सकता है।
e-Aadhaar डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद ‘Download Aadhaar’ ऑप्शन पर जाएं और https://eaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर विजिट करें
स्टेप 3: अब Enter your Personal Details में जाकर Aadhaar पर टैप करें
स्टेप 4: इसके बाद Regular Aadhaar सिलेक्ट करें और जरूरी डिटेल्स जैसे अपना आधार नंबर, पूरा नाम और पिन कोड एंटर करें। अगर आपके पास mAadhaar है तो आप TOTP जेनरेट कर सकते हैं, नहीं तो OTP वाला तरीका चुन सकते हैं।
स्टेप 5: ‘Request OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 6: अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए 6 अंकों वाला ओटीपी एंटर करें
स्टेप 7: सर्वे पूरा करें और Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें