लोगों से की अपील समृद्ध लोकतंत्र के लिये अधिक से अधिक करें मतदान
श्रीनगर/पौड़ी गढ़वाल। सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज पौड़ी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू ब्लॉक स्थितअपने पैतृक गांव नौगांव में मतदान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
डॉ. धन सिंह रावत ने आज सुबह अपने पैतृक गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव, खिर्सू पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। उनके साथ ही उनकी धर्मपत्नी डॉ दीपा रावत ने भी गांव के बूथ पर मतदान किया। कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
मतदान के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर उत्साह के साथ वोट करें। लोकतंत्र को मजबूत करना आपकी और हमारी साझा जिम्मेदारी है। pic.twitter.com/QuZ50ARUao
— Dr.Dhan Singh Rawat (Modi Ka Parivar) (@drdhansinghuk) April 19, 2024
उन्होंने पहली बार वोट करने वाले युवाओं से अपील की कि वह मजबूत लोकतंत्र की आवाज़ बनने के लिये अवश्य मतदान करें। डॉ रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है और प्रत्येक मतदाता को वोट जरूर डालना चाहिए और यह हमारी मौलिक जिम्मेदारी भी है। मतदान के उपरांत डॉ0 रावत ने खिर्सू और पैठाणी में गांववासियों से मिलकर उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया, साथ ही आम लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना।