रुड़की। औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने अपनी टीम के साथ नगर के अलावा रायसी, कुड़ी भगवानपुर तथा खानपुर ब्रहमपुर में दस से अधिक मेडिकल स्टोरों पर पहुंचकर जांच की। जांच में सभी के पास लायसेंस मौजूद मिले। तलाशी में स्टोर पर किसी भी तरह की नशीली या आपत्तिजनक दवाईयां भी नहीं थी।
दुकान में पर्याप्त जगह न होने पर टीम ने दो मेडिकल स्टोर बंद करा दिए। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर मामूली कमियां मिली हैं। उन्हें कमियां दूर करने की हिदायत दे दी गई है। बताया कि छापेमारी के दौरान देहात में कई जगह प्राइवेट डॉक्टरों के क्लीनिक खुले हुए मिले हैं। क्लीनिक पर इलाज करने वाले डॉक्टर का नाम और डिग्री भी लिखी हुई नहीं थी। क्लीनिक पर कार्रवाई का अधिकार स्वास्थ्य विभाग का है। लिहाजा उनकी टीम द्वारा उन पर कार्रवाई नहीं की गई है। छापे में उनके साथ विजिलेंस के एसआई जगदीश रतूड़ी और रायसी चौकी प्रभारी पुनीत दसौनी भी मौजूद थे।