देहरादून: देहरादून में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देहरादून के लाडपुर का बताया जा है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पूरी तरह से नशे में झूम रही है और सड़क के इधर-उधर ही घूम रही है। वो बीच में एक कार के बोनट में सोने की कोशिश करती है तो कभी एक ट्रक के आगे ही आराम करने की कोशिश कर रही है। लड़की बुरी तरह से नशे में धुत लग रही है। हालांकि इसमें सोचने वाली बात ये भी है कि नशे में घूम रही लड़की की मदद किसी ने नहीं की बल्कि लोग वीडियो बनाते रहे। आप भी वीडियो देखिए और बताइए कि इसे लेकर आपकी क्या राय है।