उत्तरकाशी : होली के दिन उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली है। उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके बाद एक बार फिर लोग दहशत में आ गए थे। उत्तरकाशी जिले में 10 बजकर 08 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। झटका महसूस होते ही सभी अपने घरों से बाहर आए। हालांकि, भूकंप से कोई हानि की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए थे।
आपको बता दें कि पिछले दो महीने में उत्तराखंड में भूकंप के 14 ऐसे भूकंप आ चुके हैं, जिन्हें लोगों ने महसूस किया है। इससे पहले पांच मार्च को उत्तरकाशी में 2.5, 1.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। 13 जनवरी को उत्तरकाशी में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। 20 जनवरी को देहरादून में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। 22 जनवरी को पिथौरागढ़ में 3.8 तीव्रता, 25 जनवरी को पिथौरागढ़ में 2.1 तीव्रता, 29 जनवरी को चमोली में 2.0 तीव्रता, 10 फरवरी को रुद्रप्रयाग में 2.5 तीव्रता।
20 फरवरी को बागेश्वर में 2.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसके अलावा 24 फरवरी को पिथौरागढ़ में 2.5, दो मार्च को पौड़ी में 2.4, दो मार्च को ही बागेश्वर में 2.6, भूकंप के इन झटकों को नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी और दून के वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान में भी दर्ज किया गया। वाडिया के भू वैज्ञानिक नरेश कुमार के मुताबिक भूंकप धरती की सामान्य भूगर्भीय हलचल है, जो निरंतर होती रहती है। एक तीव्रता से कम के भूकंप को बहुत अधिक आते हैं। लेकिन वह पूरी तरह असरहीन हैं। इसलिए उन्हें अध्ययन में शामिल नहीं किया जाता।