नई दिल्ली: बेलपत्र का नाम लेते ही हमारे दिमाग में पहला ख्याल भोलेनाथ को चढ़ाने वाली बेलपत्र का आता है. बेलपत्र का इस्तेमाल आमतौर पर पूजा-पाठ में किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बेलपत्र का सेवन सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. बेलपत्र पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन ए, सी, बी1 और बी6 पाए जाते हैं. इसके अलावा बेलपत्र में कैल्शियम और फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है. बेलपत्र स्वास्थ्य के लिए औषधि के समान है. रोजाना सुबह खाली पेट बेलपत्र के सेवन से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं बेलपत्र खाने से होने वाले लाभ.
बेलपत्र खाने के फायदे-
पेट के लिए
रोज सुबह बेलपत्र का सेवन करने से गैस, एसिडिटी और अपच से छुटकारा मिल सकता है. बेलपत्र में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो पाचन को बेहतर रखने में मददगार है. अगर आपको पाचन संबंधी समस्याएं हैं तो आप बेलपत्र का सेवन कर सकते हैं.
दिल के लिए
दिल के मरीजों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. बेलपत्र में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो हार्ट को बीमारियों से बचा सकते हैं. बेलपत्र आपके दिल को मजबूत बनाने में मददगार है.
डायबिटीज के लिए
बेलपत्र में मौजूद फाइबर और अन्य पोषक तत्व डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
इम्यूनिटी के लिए
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और बीमारियों से बचने के लिए आप खाली पेट बेलपत्र का सेवन कर सकते हैं.
कैसे करें बेलपत्र का सेवन
बेलपत्र को आप कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं. आप इसे धोकर ऐसे ही चबाकर खा सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी चाय या काढ़ा बना कर पी सकते हैं. बेलपत्र को शहद के साथ मिलाकर भी खाया जा सकता है.