नई दिल्ली: फलों को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन कुछ फल ऐसे हैं जो गुणों की खान हैं. आपको बता दें कि कीवी स्वाद में खट्टा और मीठा होता है. यह भूरे रंग के छिलके वाले वाला भीतर से मुलायम हरे रंग के गुदे वाला फल है. इसके अंदर काले रंग के छोटे-छोटे बीज भी मौजूद होते हैं. दरअसल कीवी दूसरे फलों की तुलना में थोड़ा महंगा होता है. कीवी में मौजूद विटामिन के, विटामिन सी, विटामिन ई, फोलेट, पोटैशियम शरीर को कई फायदे पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप रोजाना कीवी का सेवन करते हैं, तो आपको कई लाभ मिल सकते हैं.
कीवी खाने के कमाल के फायदे-
ब्लड प्रेशर
अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो कीवी का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि कीवी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं.
पाचन
कीवी में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो कब्ज, गैस की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है.
अर्थराइटिस
कीवी में पाए जाने वाले तत्व अर्थराइटिस के दर्द को कम करने में मददगार हैं. इसे हड्डियों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है.
कोलेस्ट्रॉल
कीवी को डाइट में शामिल कर कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखा जा सकता है. कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर में पाया जाने वाला एक चिपचिपा पदार्थ है. आपको बता दें कि कोलेस्ट्रॉल 2 तरह का होता है एक अच्छा कोलेस्ट्रॉल और एक खराब कोलेस्ट्रॉल.
इंफेक्शन
कीवी को डाइट में शामिल कर आप कई मौसमी बीमारियों और इंफेक्शन से बच सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद गुण शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मददगार हैं.