इंदौर: MP Assembly Election 2023 से पहले प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पास महू में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सुबह-सुबह लगभग 6 बजे ED की टीम महू के ग्राम पंचायत गुर्जर खेड़ा पहुंची, जहां टीम ने राजा वर्मा नामक शख्स के घर पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया।
जिस शख्स के घर पर ED की टीम ने छापे मार कार्रवाई की है उस शख्स का आपराधिक रिकॉर्ड है। साथ ही उस पर कई अलग-अलग तरह के मामले भी दर्ज हैं। शख्स का नाम भाजपा नेता के बेटे की हत्या के मामले में सामने आया था, तो वहीं ऑनलाइन सट्टा समेत करोड़ के लेनदेन के मामले में भी वर्मा का नाम सम्मिलित था। यही कारण रहा कि, ED की टीम ने वर्मा के घर पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया।
ED ने मारा छापा
जानकारी के मुताबिक ED की टीम सुबह 6 बजे ग्राम गुर्जर खेड़ा के देवपुरी कॉलोनी में पहुंची, जहां टीम ने राजा वर्मा नामक शख्स के घर पर छापा मारा। राजा वर्मा का नाम पिछले साल पिगडंबर में हुई भाजपा नेता के बेटे की हत्या में सामने आया था। इसके बाद वह लगभग ढाई महीने पहले जेल से छूटकर बाहर आया है। वर्मा के घर छापा अब मारा तो वर्मा घर पर नहीं थे। ED की टीम जब वर्मा के घर छापा मारने पहुंची तो वर्मा के परिजनों ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया,जिसके बाद ED की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद के बाद वर्मा के घर घुसकर जांच पड़ताल की है।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक ED की टीम वर्मा के कामकाज से जुड़े कागजात खंगाल रही है तो वहीं स्थानीय अधिकारियों के माने तो ED की टीम ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है की, टीम किस मामले की जांच के लिए महू आई है। बता दें कि, राजा वर्मा बीजेपी नेता के बेटे की हत्या में आरोपी रहा था, जिसके चलते उसे जेल हुई थी। वहीं अब कुछ दिनों पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया है। इधर, ED की छापे मार कार्रवाई के चलते कॉलोनी में हड़कंप मच गया।