नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि महेश बाबू को ईडी (ED) ने समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी 27 अप्रैल 2025 को हैदराबाद ईडी ऑफिस में हाजिर होने के लिए समन किया गया है।
महेश बाबू को ईडी का समन
इस खबर के सामने आते ही महेश बाबू के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर महेश बाबू को किस मामले में ईडी ने समन भेजा है। इस बीच कई तरह की बातें सामने आ रही हैं और सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
जानें क्या है ईडी से जुड़ा ये मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को गत 27 अप्रैल 2025 को पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार महेश बाबू इन फर्मों द्वारा चलाए जा रहे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का प्रचार करने की वजह से जांच के घेरे में आ गए हैं।
महेश बाबू को दी गई थी मोटी रकम
वहीं इस मामले में ईडी के सूत्रों का कहना है कि महेश बाबू को साई सूर्या डेवलपर्स के विज्ञापन के लिए 5.9 करोड़ रुपये की पेमेंट की गई थी। बताया जा रहा है कि एक्टर को आधिकारिक बैंकिंग चैनलों के जरिए 3.4 करोड़ रुपये और कथित तौर पर नकद में 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं महेश बाबू
महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहै हैं। फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म ssmb 28 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं।