नई दिल्ली l कोरोना के मामलों मे कुछ कमी आने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा फिर से स्कूल खोलने के लिए तैयारी शुरू कर ली है। हालांकि इस सम्बंध मे अभी तक कोइ फैसला तो नही आया है लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों से 15 वर्ष से अधिक आयु के उन विद्यार्थियों की सूचना मांगी गई है जिनको कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। विभाग द्वारा जारी पत्र से अनुमान लगाया जा सकता है कि जिन विद्यार्थियो को वैक्सीन लग चुकी है उनके लिए स्कूल खुल सकते हैं। फिलहाल तो सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स की डिटेल मांगी गई है लेकिन आने वाले सप्ताह में निजी स्कूलों से भी उक्त बाते जानकारी मांगी जाएगी ताकि नियम बनाने के बाद फैसला लेने में आसानी हो सके।
बता दे कि कोरोना के दोबारा जोर पकड़ने के बाद सरकार ने जनवरी के पहले सप्ताह से स्कूल बंद करने का फैसला लिया था। इसके साथ ही सरकार द्वारा सभी अध्यापकों को वैक्सीनेशन करवाने के आदेश जारी किए गए थे। जो अध्यापक संक्रमित पाए गए थे उन्हें भी ठीक होने के बाद अपनी नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्कूल आने के लिए कहा गया था। मौजूदा समय में जिन अध्यापकों को दोनो डोज लग चुकी है केवल वही स्टाफ ही स्कूल आ रहा है। एक अन्य जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या के बाद स्कूल खोलने का अंतिम पैमाना होंगे। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए विभाग द्वारा फैसला लिया जाएगा।
खबर इनपुट एजेंसी से