आनंद अंकेला की रिपोर्ट
सीधी l कोरोना के खतरे के बीच लॉकडाउन में रमजान का महीना बीत गया. 30 दिन के रोजे के बाद आज देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है l सीधी में भी ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
ईद के दिन ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने का रिवाज है लेकिन लॉकडाउन की वजह से धार्मिक स्थलों पर जाने की पाबंदी है इसहलिए रमजान के महीने की तरह ही इस बार ईद का त्योहार घरों में ही रहकर लोग मना रहे हैं.
घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर नमाज अदा की गई. नमाज के बाद भले ही लोगों ने एक दूसरे को गले नहीं लगाया लेकिन सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और अल्लाह ताला से इस बीमारी से निजात की दुआ मांगी.
बनाए जाते हैं मीठे पकवान
आज ईद का त्यौहार है। इस त्यौहार के दिन लोगों ने अपने घरों में मीठे पकवान बनाए जिसमें खासतौर पर मीठी खीर, हलवा व सैवईयां बनाई। मुस्लिम समुदाय के लोगों व खासकर छोटे बच्चों ने एक दूसरे को दूर से मुबारकबाद दी और मिठाइया खिलाई।