देहरादून l उत्तराखंड में साल 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसे में बीजेपी किन मुद्दों को लेकर आम जनता के बीच पहुंचेगी, दो दिवसीय बैठकों के मंथन के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 और 21 अगस्त को हरिद्वार शांतिकुंज के नजदीक होटल में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार और संगठन के नेताओं से चर्चा करेंगे. जेपी नड्डा 20 अगस्त की सुबह 11 बजे तक हरिद्वार पहुंच जाएंगे. नड्डा के दो दिवसीय कार्यक्रम की पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से बैठकें करेंगे और पूर्व सैनिकों से संवाद और संतों का आशीर्वाद भी लेंगे.
यह रहेगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी 20 और 21 अगस्त को हरिद्वार में रहेंगे. नड्डा पहले दिन कैबिनेट शामिल मंत्रियों और दूसरे दिन विधायकों, सांसदों के अलावा प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की बैठकें करेंगे. इस दौरान वह पूर्व सैनिकों से संवाद करेंगे, बीजेपी की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान नड्डा के साथ राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा भी मौजूद रहेंगे.
जोरदार स्वागत की तैयारी में बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार में प्रवेश करने पर भाजपाइयों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा. हरिद्वार जिले के 11 विधानसभाओं के कार्यकर्ता 100-100 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे. स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक और पार्टी पदाधिकारी करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए शहर को होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों से पाटा जा रहा है. बैनर पोस्टर बनवाने के लिए नेताओं में होड़ मची है. आज बृहस्पतिवार सुबह से जौलीग्रांट से लेकर हरिद्वार तक शहर की सड़कें स्वागत होर्डिंग और बैनरों से पट जाएंगी. नड्डा शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष भी रहेंगे. पार्टी की तरफ से जौलीग्रांट, भानियावाला, छिद्दरवाला, लालतप्पड़, नेपाली फार्म, रायवाला और हरिपुर में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.
दिल्ली से एक मीडिया टीम तैनात
बीजेपी ने आगामी विधान सभा चुनावों के लिए देहरादून में एक मीडिया टीम भी तैनात कर दी है. बुधवार को ही यह टीम देहरादून भेजी गई है. इसके लिए दून में अलग से दफ्तर तलाश किया जा रहा है. लगभग दस सदस्यीय इस टीम के सदस्य राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएस संतोष को नियमित तौर पर रिपोर्ट करेंगे. यह टीम विपक्ष के हमले व तेवर कुंद करने के लिए जवाबी हमला भी तैयार करेंगे. इसके अलावा, चुनाव मैदान में उतरने पर आम जनता तक भाजपा की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया की सबसे अहम भूमिका रहेगी. ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों के सोशल मीडिया प्रभारियों की अलग से बैठक होगी.
पार्टी और संगठन के कार्यों का भी लेंगे जायजा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया है. दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे 11 बैठकों में हिस्सा लेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. इस दौरान वे सरकार और संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे. उत्तराखंड में पिछले छह माह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए जो-जो कदम उठाए हैं, उनकी रिपोर्ट भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी.
सांसदों विधायकों को करेंगे तैयार
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सांसदों-विधायकों को तैयार करेंगे,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा राज्य के सभी भाजपा सांसदों व विधायकों की लगभग दो घंटे तक बैठक लेंगे. वे इस दौरान उनकी अब तक की परफॉर्मेंस का भी फीडबैक लेंगे. दिसंबर, 20 में नड्डा ने उत्तराखंड के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान सांसदों व विधायकों को टास्क दिए थे. इसमें वे कितना खरा उतर पाए हैं, इसकी भी समीक्षा की जाएगी.
कोर कमेटी में तय होगा चुनावी रोडमैप
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में 21 अगस्त को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इसमें विपक्षी दलों के मुद्दों की काट के लिए रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. इसमें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रोडमैप तैयार होगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं और उपलब्धियों का भी जिक्र किया जाएगा.
खबर इनपुट एजेंसी से