नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। ऐसे में चुनाव आयोग सख्ती बरत रहा है। वह लगातार शिकायतों पर कार्रवाई कर रहा है। अब आयोग ने जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा की कांग्रेस सांसद डी के सुरेश के खिलाफ शिकायत पर संज्ञान लिया है। उसने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, देवगौड़ा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सांसद डी के सुरेश कथित तौर पर मुफ्त उपहारों के बांटने की योजना बना रहे हैं और राज्य का चुनाव तंत्र इस पर कार्रवाई करने में विफल रहा है।
अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने उनसे आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और संबंधित कानूनों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा और जल्द से जल्द अनुपालन रिपोर्ट मांगी है। बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री गौड़ा की शिकायत के आधार पर चुनाव अधिकारी को 21 मार्च को पत्र भेजा गया।