नई दिल्ली. गर्मी का मौसम आ गया है. बिजली की खपत और घर के इलेक्ट्रिक उपकरण के फूकने से लोगों का बहुत खर्च बढ़ गया होगा. इसी बात को ध्यान में रखकर हम मीटर के बाद लगाने वाली एक डिवाइस की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके बिजली के बिल को तो कम करेगा ही साथ में इलेक्ट्रिक उपकरण को भी आपके सुरक्षित रखेगा.
गर्मी में बिजली का लोड़ बढ़ने की वजह से कम वोल्टेज, तो कभी तेज वोल्टेज आते हैं. जिससे इलेक्ट्रिक गैजेट्स खराब हो जाते हैं और आपकी पॉकेट पर बेवजह का वजन बढ़ जाता है. अगर आप अपने घर के मीटर के बाद वोल्टेज कंट्रोल करने वाला स्टेबलाइजर लगा देंगे, तो आपका बिजली का बिल तो कम आएगा ही. साथ में आपके एसी, फ्रिज और जरूरी इलेक्ट्रिक उपकरण भी सुरक्षित रहेंगे.
क्या होता है स्टेबलाइजर
स्टेबलाइजर वोल्टेज मेंटेन करने वाली डिवाइस होती है. जिन घरों में बार-बार वोल्टेज अप डाउन होते हैं. उन घरों में तेजी से इलेक्ट्रिक डिवाइस खराब होते हैं. इसके अलावा वोल्टेज ज्यादा होने की वजह से मीटर भी ट्रिप मार जाता है और आपका बिजली का बिल ज्यादा आने लगाता है. ऐसे में स्टेबलाइजर आपके घर के वोल्टेज कंट्रोल रखता है.