नई दिल्ली l मध्यप्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी द्वारा बनाया गया एक कार्टून विवादों में है। इस कार्टून में यमराज और चित्रगुप्त के बीच बताए गए संवाद को लेकर कयस्थ समाज की तरफ से आपत्ति दर्ज करवायी जा रही है। साथ ही कई लोगों ने कार्टून को देवी-देवताओं का अपमान बताया है।
कार्टून में चित्रगुप्त यह कहते हुए दिखाए गए हैं कि बिजली चोरी करने वालों को नर्क में 440 वोल्ट का करंट लगाया जाएगा। कार्टून में यमराज चित्रगुप्त से पूछते हैं चित्रगुप्त इतनी बड़ी लिस्ट किसकी है। इस पर चित्रगुप्त का जवाब है कि बिजली चोरी करने वालों की, इन्हें नर्क में 440 वोल्ट का करंट दिया जाएगा। हिंदू उत्सव समिति और कयस्थ समाज ने बिजली कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय कयस्थ महासभा की तरफ से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी है।
कार्टून को लेकर जारी विवाद में अब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की भी एंट्री हो गयी है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के कार्यों से हिंदू धर्म से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत हुई है। देश भर में कयस्थ समाज भगवान चित्रगुप्त को अपना अराध्य मानता है। किसी सरकारी विभाग या कंपनी की तरफ से देवताओं का मजाक उड़ाना बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। जिन अधिकारियों की सहमति से यह कार्टून फेसबुक पेज पर शेयर किया गया उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी बिजली कंपनी के कार्टून पर आपत्ति जतायी गयी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी पर आपत्ति जतायी है। उन्होंने कहा कि इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पूरे मामले को लेकर सरकार की तरफ से भी कड़े कदम उठाए जाने के संकेत हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के एमडी के प्रति नाराजगी जतायी है और कंपनी को तत्काल कार्टून हटाने का निर्देश दिया है।
आपत्ति के बाद हटा कार्टून: लगातार विरोध के बाद एमपीआईबी की तरफ से कार्टून को हटा लिया गया है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। बताते चलें कि एमपीआईबी की तरफ से स्लोगन और कार्टून के माध्यम से लोगों तक बात पहुंचायी जाती रही है।
खबर इनपुट एजेंसी से